रेत का खेल / कंप्यूटर बाबा बोले- केन नदी में उतारेंगे बाबाओं की फौज, पर कब उतारेंगे यह नहीं बता पाए
छतरपुर. नदी न्यास अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त कम्प्यूटर बाबा शुक्रवार को छतरपुर पहुंचे। केन नदी में चल रहे रेत के अवैध कारोबार पर बाबा ने कहा कि वे केन को बचाने के लिए नदी में बाबाओं की फौज उतारेंगे। उन्होंने दावा किया कि वे रात को भी नदी में मौजूद रहेंगे। पर वे कब बाबाओं की फौज नदी में उतारेंगे यह नहीं बता पाए। बाबा के छतरपुर में मौजूद रहने के दौरान सिंडीकेट के माध्यम से रेत का अवैध कारोबार में करने वाले लोग उनसे मुलाकातें करते नजर आए।
कंप्यूटर बाबा ने अवैध खनन कारोबार के लिए पूर्व की भाजपा को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कमलनाथ का बचाव करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की खनन नीति के अनुसार ही काम होना चाहिए। अवैध खनन पर रोक लगाए जाने का दावा भी किया। इस दौरान ने रामजन्म भूमि फैसले पर कहा कि इसमें भाजपा श्रेय न ले, यह कोर्ट ने निर्णय दिया है। कोर्ट निर्णय के आधार पर ही मंदिर का निर्माण होगा। उन्होंने मांग उठाई कि मंदिर निर्माण के लिए बनाए जाने वाले ट्रस्ट में 50 प्रतिशत साधु संत हों, ताकि उनकी देख रेख में भव्य राममंदिर का निर्माण हो सके।
सर्किट हाउस आए कम्प्यूटर बाबा ने जिले में हो रहे अवैध उत्खनन के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके रिश्तेदारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में जमकर अवैध उत्खनन हुआ है। जब वर्तमान अवैध उत्खनन बात हुई तो वे सिर्फ इतना बोले कि पहले की तुलना में 10-15 फीसदी अवैध उत्खनन घटा है। उन्होंने कहा कि पांच साल में अवैध तरीके से रेत निकालने का काम बंद किया जाएगा।
टीकमगढ़ में शिवराज सरकार पर साधा निशाना
टीकमगढ़ में बाबा ने कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं स्थानीय प्रशासन के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा की। इस अवसर पर विशेष तौर से जिले में नदियों के किनारे वृक्षारोपण एवं रेत खनन को लेकर बात की गई। बैठक में कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि जिले में सभी नदियों के किनारे ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं तथा उनको संरक्षण करें। उन्होंने पूर्व सीएम शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि उनके द्वारा लगाए गए 7 लाख पौधों में हमें तो 7 सौ पौधे भी जीवित नहीं मिले।
बाबा से मिलने का प्रयास करते रहे रेत कारोबारी
सर्किट हाउस में जिस दौरान कम्प्यूटर बाबा मौजूद थे उस दौरान कई रेत कारोबारी उनसे मिलने का प्रयास करते रहे। कई उनके कक्ष तक पहुंचने में सफल भी रहे। कंप्यूटर बाबा से चित्रकूट विधायक नीलांशु चतुर्वेदी, बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलू, छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी, बड़ामलहरा विधायक प्रद्युम्र सिंह लोधी ने भी मुलाकात की। कम्प्यूटर बाबा ने कलेक्ट्रेट में पौधरोपण किया। इस दौरान कलेक्टर मोहित बुंदस, एसपी तिलक सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बाबा के चरणों में गिरी महिला
छतरपुर कलेक्ट्रेट में जब कंप्यूटर बाबा मीटिंग से जैसे ही नीचे उतरे तभी एक अबला महिला बाबा के चरणों में गिर पड़ी और मदद की गुहार लगाने लगी। दोबारा में जब महिला बाबा से मदद मांगने पहुंची तब उसकी सुनने की बजाय महिला को दरकिनार कर दिया गया। तीसरी बार बाबा के जाते समय महिला पहुंची तो भी उसकी नहीं सुनी गई और उसे अधिकारियों द्वारा मदद का भरोषा देकर अलग कर दिया। बता दें पति कि उक्त महिला को पति की मौत के बाद से सास परेशान करती है और वह दर-दर की ठोकरें खा रही है।