ई टिकट करने वाला सबसे बड़ा दलाल गिरफ्तार

रेलवे की कार्रवाई


सबसे बड़ा दलाल गिरफ्तार 2.59 करोड़ के टिकट जप्त


मुंबई । पश्चिम रेलवे ने टिकट दलालों के खिलाफ देश में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 7.97 करोड रुपए की टिकट जप्त किए हैं मामले में सूरत के पास अंकलेश्वर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे 2.59 करो रुपए के टिकट बरामद किए हैं।  वह आईआरसीटीसी के पोर्टल पर आईडी बनाकर टिकट बुक कराता था । वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमें एक एजेंट के संदिग्ध आईपी के बारे में टिप्स मिली । इससे माध्यम से लंबी दूरी की ट्रेन के आरक्षित कंफर्म टिकटों के लिए बुकिंग की गई थी । आईडी पता करने के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने दिए गए पते के इंटरनेट सेवा प्रदाता की खोजबीन शुरू की थी ।


पहले बुक कर आए थे 29000 से ज्यादा टिकट


रेलवे में कुल 8,569ई टिकट लाइव जप्त किए गए । जिन्हें बाद में रद्द कर दिया गया है । सूत्रों ने बताया कि इससे पहले प्रजापति दें 29,227 टिकट बुक कर आए थे  जिनकी कीमत  7. 80  रुपए है ।