हत्या से पहले मां और बेटी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, महिला कह रही थी तुमने मेरी जिंदगी बरबाद कर दी
सीहोर / हत्या से पहले मां और बेटी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, महिला कह रही थी तुमने मेरी जिंदगी बरबाद कर दसीहोर. श्यामपुर थानांतर्गत कादराबाद में पार्वती नदी किनारे 25 से 30 साल की एक महिला और 5-6 साल की एक बच्ची का शव बुधवार को मिला था। शव देखने से साफ था कि किसी ने पत्थर मार-मारकर महिला की हत्या की हो। जबकि बच्ची की मौत दम घुटने से होना प्रतीत हो रहा था। महिला ने हरे रंग की कुर्ती और पीले रंग की सिलेक्स पहनी है जबकि बच्ची ने नीली-काली चौकड़ी की फ्रॉक पहनी है। पुलिस मृतकों की पहचान नहीं कर पा रही थी। लेकिन शुक्रवार के एक वीडियो वायरल होने के बाद मामला साफ हो गया कि महिला और उसकी बेटी की हत्या परिजन या रिश्तेदारों ने ही की है। एडि. एसपी समीर यादव का कहना है कि पुलिस महिला और बच्ची की शिनाख्त के साथ-साथ हत्यारों तक पहुंचने की स्थिति में है। जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।
श्यामपुर के पास गांव कादराबाद में पार्वती नदी किनारे एक महिला और 6 साल की बच्ची की हत्या की गुत्थी सुलझने की स्थिति में है। महिला और उसकी बेटी की हत्या करने वाले उसके परिजन या रिश्तेदार ही हो सकते हैं। पुलिस भी हत्यारों के काफी करीब पहुंच गई है और संभवत: शनिवार को पुलिस इस हत्या का खुलासा कर सकती है। लेकिन अभी पुलिस स्पष्ट रूप से कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। लेकिन एक वीडियो ने हत्या की गुत्थी सुलझाने में मदद की है। वीडियो में मृतिका, उसकी बेटी और अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं।
1.41 मिनट का है वीडियो
शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हुआ था। करीब 1.41 मिनट के इस वीडियो में हाईवे किनारे खेत पर महिला के साथ जोर-जबरजस्ती करते हुए एक व्यक्ति को दिखाया है। उसके साथ वहां अन्य लोग भी मौजूद थे और एक व्यक्ति जबरन उन्हें अपने साथ ले जा रहे थे। वीडियो में महिला और बच्ची वही कपड़े पहने हुए दिख रही है जो हत्या के समय पहने थे। इस वीडियो में दो बाइकें भी दिख रही हैं। एक बाइक सीहोर जिले के देवली और दूसरी बाइक भोपाल के लखेरापुरा की है।
पहचान बताने के लिए पुलिस ने जारी किए नंबर
मां-बेटी के शव मिलने के बाद पुलिस ने कादराबाद निवासी राजेश पुत्र घुड़साल मालवीय की सूचन पर मर्ग कायम कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या क मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही महिला और बच्ची की शिनाख्त के लिए पुलिस अधिकारियों के माेबाइल नंबर जारी किए हैं।